ग्राम सिरपोई हत्याकांड में आगर मालवा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

48 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया जेल दाखिल

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में घटित गंभीर अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति के तहत हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली आगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम सिरपोई क्षेत्र में घटित हत्या की घटना में शामिल तीनों मुख्य आरोपियों को घटना दिनांक से 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल दाखिल किया गया। कोतवाली पुलिस टीम की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 31.12.2025 को ग्राम सिरपोई, थाना कोतवाली आगर क्षेत्र में आपसी कहासुनी के दौरान आरोपियों द्वारा जुझारसिंह के साथ मारपीट की गई, जिसमें लकड़ी, कुल्हाड़ी एवं फरसीनुमा हथियारों का प्रयोग किया गया। गंभीर रूप से घायल जुझारसिंह को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में फरियादी प्रभुसिंह की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्यवाही

पुलिस कार्यवाही के अंतर्गत थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 651/2025 अंतर्गत प्रारंभ में धारा 115(2), 296(ए), 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीयन कर विवेचना में लिया गया। उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 109, 126(2), 103(1) बीएनएस (हत्या) का विधि सम्मत इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों का गहनता से संकलन करते हुए आरोपियों की सघन तलाश की गई। इसी क्रम में विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपीगण घटना उपरांत जिले से बाहर जाने की फिराक में आगर बस स्टैंड पहुँचे थे, जहां कोतवाली आगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब विधिवत जप्त किए गए तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

गिरफ्तार आरोपीगण
1. दरबारसिंह राजपूत, पिता पदमसिंह, निवासी सिरपोई, थाना कोतवाली आगर, जिला आगर मालवा
2. प्रवीण उर्फ परवीन राजपूत, पिता दरबारसिंह, निवासी सिरपोई, थाना कोतवाली आगर, जिला आगर मालवा
3. पप्पुसिंह राजपूत, पिता कमलसिंह, निवासी रोझानी, थाना कोतवाली आगर, जिला आगर मालवा

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई, जिसमें उप निरीक्षक संजय गुनेरा, सहायक उप निरीक्षक अजय जाट, प्रआर. 133 सुनील पटेल, प्रआर. 182 पुष्पेन्द्र देवड़ा, प्रआर. 130 इकबाल खान, प्रआर. 87 रविप्रताप यादव, प्रआर. 244 बाबु बबेरिया, आर. 185 विजयसिंह दांगी, आर. 299 लखन जामलिया एवं आर. 256 महेन्द्र राजावत शामिल रहे। कोतवाली पुलिस टीम की तत्परता एवं समन्वित प्रयासों के फलस्वरूप न केवल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हुई, बल्कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने से भी रोकथाम की जा सकी।

keyboard_arrow_up
Skip to content