ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
🚨 नुक्कड़ नाटक, रंगोली व ग्राम चौपालों के माध्यम से जन-जागरूकता
🌿 छात्राओं द्वारा रंगोली, हस्ताक्षर अभियान व पौधारोपण ने दिया प्रेरणादायक संदेश
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित ‘नशे से दूरी है जरूरी’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगर मालवा जिले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में नशा उन्मूलन हेतु व्यापक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। अभियान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक नशे के दुष्परिणामों की गंभीरता को पहुंचाना और युवाओं में नशा विरोधी चेतना को जाग्रत करना है। इसी क्रम में 24 जुलाई को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में शपथ कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, रंगोली, ग्राम चौपालों व विद्यालय स्तरीय आयोजनों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई गई।
थाना सोयत में कालिदास हायर सेकेंडरी स्कूल में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव, थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा एवं टीम द्वारा छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, वहीं छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर उस पर नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन उकेरे गए।
थाना कोतवाली अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र तनोडिया में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय द्वारा ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई और नशे की सामाजिक हानियों पर विस्तृत विचार साझा किए गए। थाना सुसनेर की टीम द्वारा थाना प्रभारी केसर सिंह राजपूत के नेतृत्व में सालरिया गौ अभ्यारण्य क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
थाना कानड़ अंतर्गत ग्राम गाजरिया में थाना प्रभारी राजकुमार दांगी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई व नशे से बचने का संकल्प लिया गया। कानड़ थाना क्षेत्र के ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने रंगोली बनाई और नशा मुक्ति संकल्प शपथ कार्यक्रम में भाग लिया। बड़ागांव चौकी में चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार व टीम ने ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को आमंत्रित कर हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ का आयोजन किया।
थाना बड़ोद में थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सदस्यों को आमंत्रित कर नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई तथा इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। पुलिस चौकी पिपलोन में सहायक उप निरीक्षक अजय जाट द्वारा शासकीय हाई स्कूल में हस्ताक्षर अभियान और पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए प्रधान आरक्षक इकबाल व धर्मसिंह यादव भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, डीसीआरबी, महिला सेल तथा महिला थाना आगर की संयुक्त टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास, आगर में छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई। उपनिरीक्षक कामिनी शुक्ला ,सउनि आशा लकवाल, आरक्षक राजकुमार प्रजापत व महिला आरक्षक वैशाली द्वारा छात्राओं को नशे से उत्पन्न सामाजिक व शारीरिक हानियों से अवगत कराया गया और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया गया।
यह अभियान जिले में नशा उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक जागरूकता का संदेश पहुंचाना है।