गांजा तस्करी के आरोपी को विशेष न्यायालय ने 5 वर्ष सश्रम कारावास व ₹20,000 अर्थदंड से दंडित किया

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही — गांजा तस्करी के आरोपी को विशेष न्यायालय ने 5 वर्ष सश्रम कारावास व ₹20,000 अर्थदंड से दंडित किया।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, आगर मालवा के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों को न केवल गिरफ्तार किया जाए, बल्कि न्यायालय से दंडित करवाने तक सतत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना बड़ौद पुलिस द्वारा दिनांक 21.01.2019 को की गई एक कार्यवाही में 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक कैलाश सोनानिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गोविन्द सूर्यवंशी पिता लालूजी सूर्यवंशी, निवासी ग्राम पाड़लिया, थाना झालदा, जिला उज्जैन को हिरासत में लिया गया था। आरोपी के कब्जे से 04 किलोग्राम गांजा तथा एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर मोटरसायकल (MP13 DP 7472) बरामद की गई थी।

पुलिस कार्यवाही
थाना बड़ौद में अपराध क्रमांक 18/19, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व विवेचना प्रारंभ की गई।

इस प्रकरण में विवेचना उपरांत चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री अशोक गवली द्वारा सशक्त पैरवी की गई। परिणामस्वरूप आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट, श्री मधुसूदन जंघेल द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए 5 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹20,000/- का अर्थदंड से दंडित किया गया।

आरोपी का नाम
गोविन्द सूर्यवंशी पिता लालूजी सूर्यवंशी, निवासी ग्राम पाड़लिया, थाना झालदा, जिला उज्जैन

इस निर्णय पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए विवेचक, अभियोजन एवं संपूर्ण पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा —

“जिले में नशे के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने के लिए आगर मालवा पुलिस कृतसंकल्पित है। हम गिरफ्तारी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अभियुक्तों को कठोर सजा दिलवाना हमारी प्राथमिकता है। यह निर्णय हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है।”

जिला पुलिस आगर मालवा आमजन से अपील करती है कि नशे से दूर रहें और इसके विरुद्ध चल रहे अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content