कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – पवन चक्की की केबल चोरी का खुलासा

💰 15.50 लाख का मश्रुका मय वाहन, तांबे-एल्यूमिनियम के तार, सेफ्टी बेल्ट आदि जप्त

🛑 छह आरोपी गिरफ्तार – बिहार और आगर मालवा से जुड़े हैं तार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री उमेश जोगा को चोरी की घटनाओं की जानकारी पूर्व से ही प्राप्त हो रही थी। इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उन्होंने चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री नवनीत भसीन द्वारा समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाने एवं घटनाओं में लिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा भी जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सतत निगरानी व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (आगर) मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पवन चक्की की केबल चोरी के मामले में तत्परता से कार्रवाई कर छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मशरुका बरामद किया है।

🔹 घटना व पुलिस कार्रवाई का विवरण

दिनांक 09.07.2025 को फरियादी जितेन्द्र यादव पिता शिवलाल यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी परसुखेड़ी, आगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 13.06.2025 की मध्यरात्रि में ग्राम कचनारिया में ओस्टर कंपनी द्वारा निर्माणाधीन पवन चक्की से अज्ञात बदमाश लगभग 30 मीटर केबल चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 318/2025, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने केबल चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी गया तांबा-एल्यूमिनियम, उपकरण व वाहन बरामद किए गए हैं।

👤 गिरफ्तार आरोपीगण

1. निखिल कुमार पिता लखिन्द्र राय, उम्र 25 वर्ष, निवासी लावापुर नारायण, वैशाली (बिहार)
2. गौरव कुमार पिता शिवनाथ राय, उम्र 22 वर्ष, निवासी घामोनी पटौरी, समस्तीपुर (बिहार)
3. प्रिंस कुमार पिता विरचन्द्र, निवासी पहाड़पुर, थाना जुरावन, वैशाली (बिहार)
4. पीयूष कुमार पिता कामेश्वर राय, उम्र 18 वर्ष, निवासी महीपुरा जिन्दाहा, वैशाली (बिहार)
5. विरचन्द्र पिता मधुसूदन चौधरी, उम्र 18 वर्ष, निवासी पहाड़पुर, थाना जुरावन, वैशाली (बिहार)
6. इरफान पिता रफीक अंसारी, निवासी आगर मालवा

💼 जप्त मशरूका विवरण

📦 22 मीटर केबल (काले रंग की, कॉपर व एल्युमिनियम वायर सहित) लगभग 9 क्विंटल वजनी – अनुमानित कीमत ₹6,50,000/-

🔩 कॉपर वायर (छिले हुए, 10 किलो) – अनुमानित कीमत ₹90,000/-

🧰 सेफ्टी बेल्ट व रनर – 08 नग – अनुमानित कीमत ₹10,000/-

🚛 सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक MP70G0537 – अनुमानित कीमत ₹8,00,000/-

💰 कुल मशरूका अनुमानित कीमत: ₹15,50,000/-

🙌 सराहनीय भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने सतर्कता से कार्य करते हुए आरोपियों को पकड़ा। उप निरीक्षक संजय गुनेरा, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, मानवेन्द्र गुर्जर, गिरजाशंकर त्रिपाठी, तथा आरक्षक विक्रम सूर्यवंशी, रवि राठौड़, परवेज एवं चालक राजेश दांगी ने टीम भावना के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता एवं सूझबूझ से यह कार्रवाई संभव हो सकी।

📢 जिला पुलिस आगर मालवा द्वारा चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति के अंतर्गत निरंतर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content