कोतवाली आगर पुलिस द्वारा 07 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, 01 स्थायी वारंट एवं 23 गिरफ्तारी वारंट तामील
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसी निर्देश के तहत अनुविभागीय अधिकारी (आगर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने 07 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
माननीय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट जबलपुर सुश्री राखी साहू के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1474/18 में राजेंद्र कुमार जैन पिता प्रमेचंद जैन, निवासी पुरानी कृषि उपज मंडी, थाना कोतवाली, जिला आगर-मालवा के विरुद्ध मामला विचाराधीन था।
न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अभियुक्त द्वारा बार-बार न्यायालय में हाजिर न होने के कारण पुलिस को वारंट तामील करने के निर्देश दिए गए थे।
आगर-मालवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिले के विभिन्न थानों द्वारा 23 गिरफ्तारी वारंटों की भी तामील सुनिश्चित की गई।
सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय, सउनि अजय सूर्यवंशी, जितेंद्र झा, आरक्षक जितेंद्र सिंह, ओम नागर, विक्रम सूर्यवंशी, रवि राठौर