कलेक्टर व एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण
आज जिला आगर मालवा के कोतवाली थाना परेड ग्राउंड में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड की तैयारियों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परेड स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन और समयबद्धता का पालन करने व सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के लिए टेंट और बैठने की उचित व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, एसडीओपी आगर, तहसीलदार श्री आलोक वर्मा, नगर पालिका सीएमओ श्री पवन फुलफ़क़ीर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।