कलेक्टर व एसपी ने किया माँ बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा का भ्रमण
चैत्र नवरात्रि उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

आगामी चैत्र नवरात्रि उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने आज माँ बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने नौ दिवसीय उत्सव में देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर, पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर मार्ग, श्रद्धालुओं के आवागमन, पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था हो और मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन कमेटी से चर्चा कर धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम, श्रद्धालुओं की संभावित संख्या, सुरक्षा प्रबंधों एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

यातायात नियंत्रण को लेकर एसपी ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर के आसपास अव्यवस्थित पार्किंग को रोका जाए और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग स्थलों की स्पष्ट व्यवस्था हो।

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यात्री प्रतीक्षालय सदन को पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। प्रवेश और निर्गम के लिए प्रथक प्रथक एकांकी मार्ग व्यवस्था भी निर्धारित की गई है।

इसके अलावा, मंदिर मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात बाधित न हो।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, थाना प्रभारी नलखेड़ा श्रीमती शशि उपाध्याय, निरीक्षक श्रीमती हीना कनेश, यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि चैत्र नवरात्रि उत्सव शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content