ऑपरेशन डिजिटल रक्षा: 35 गुम मोबाइल लौटाकर पुलिस ने लौटाई मुस्कान

₹6 लाख मूल्य के मोबाइल उनके असली मालिकों को किए गए सुपुर्द

साइबर अपराधों से सुरक्षा की दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में गुम हुए मोबाइलों की शीघ्र रिकवरी हेतु नया अभियान “ऑपरेशन डिजिटल रक्षा” प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर राहत प्रदान की जा रही है एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा स्थित मीटिंग हॉल में मोबाइल सुपुर्दगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 35 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹6 लाख आँकी गई है।

यह मोबाइल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से भी रिकवर किए गए हैं। मोबाइल प्राप्त करते ही आवेदकों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी और उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयट द्वारा सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी विस्तार से बताए।

साइबर सुरक्षा: क्या करें और क्या न करें

साइबर टीम द्वारा बताया गया कि डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे सुरक्षा हेतु निम्न उपायों को बताया गया:

क्या करें:
◆हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) का उपयोग करें।

◆संदिग्ध गतिविधि होने पर हेल्पलाइन 1930 या पुलिस से संपर्क करें।

◆लेन-देन से पूर्व सत्यापन करें।
◆पासवर्ड नियमित बदलें।

क्या न करें:
●अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।

●किसी को ओटीपी, पासवर्ड या बैंक जानकारी न दें।

●“डिजिटल अरेस्ट” जैसे वीडियो कॉल से भयभीत न हों।

●बिना जांच किसी को धनराशि ट्रांसफर न करें।

डिजिटल अरेस्ट: नया साइबर धोखाधड़ी का रूप
सायबर सेल टीम द्वारा बताया गया कि आजकल अपराधी स्वयं को केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के माध्यम से फर्जी वर्दी में डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते हैं और पीड़ित से पैसे ऐंठते हैं। नागरिकों को समझाया गया कि पुलिस या सरकारी एजेंसियां इस प्रकार ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करतीं। ऐसे किसी भी प्रयास की तुरंत सूचना दें।

सराहनीय भूमिका
मोबाइल रिकवरी अभियान में उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह और आरक्षक शैलेंद्र सिंह की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने पूरी टीम को उनकी दक्षता व तत्परता के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन डिजिटल रक्षा” के अंतर्गत मोबाइल रिकवरी और साइबर जागरूकता का यह कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content