“एसपी विनोद कुमार सिंह का नलखेड़ा दौरा—अतिक्रमण-मुक्त मंदिर भूमि का निरीक्षण, सुरक्षा हेतु सख्त निर्देश”
“थाना नलखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण — सुरक्षा व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड एवं कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा”
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा आज नलखेड़ा पहुंचकर नलखेड़ा मंदिर ट्रस्ट की हाईकोर्ट के आदेशानुसार हाल ही में अतिक्रमण-मुक्त करवाई गई लगभग 6.35 हेक्टेयर भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश यादव के साथ संपूर्ण क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जमीनी मूल्यांकन किया तथा उन स्थानों को भी देखा जहाँ वर्षों से अवैध कब्जे बने हुए थे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कब्जा-मुक्त भूमि की 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाए, पुनः अतिक्रमण की किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई की जाए, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए तथा संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के इस क्षेत्र की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अतिक्रमण-मुक्त भूमि का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रात में थाना नलखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने की सुरक्षा व्यवस्थाओं, अपराध नियंत्रण की स्थिति, लंबित प्रकरणों, दैनंदिन कार्यप्रणाली तथा अभिलेख प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम, हवालात, मालखाना, अपराध रजिस्टर, वारंट एवं गिरफ्तारी रजिस्टर, जिलाबदर, गुंडा निगरानी रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड का गहन परीक्षण किया। एसपी सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अभिलेख व्यवस्थित एवं अद्यतन रखे जाएँ, जप्तशुदा सामग्री व लावारिस वाहनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा हवालात में बंदियों की सुरक्षा, स्वच्छता एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारी–कर्मचारियों को जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को और प्रभावी बनाने, अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं असामाजिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक कॉम्बिंग गश्त संचालित करने के भी निर्देश दिए, साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने, स्थानीय नागरिकों से संवाद बनाए रखने तथा सूचनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नलखेड़ा क्षेत्र “एसपी विनोद कुमार सिंह का रात्रि में थाना नलखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण — सुरक्षा व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड एवं कानून-व्यवस्था की की गहन समीक्षा”धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए पुलिस-प्रशासन का दायित्व है कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी रहे और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अतिक्रमण को पुनः पनपने न दिया जाए।





