एनडीपीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सांदीपनी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में नशा विरोधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एनसीबी इंदौर व आगर मालवा पुलिस ने छात्र–छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एनडीपीएस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सांदीपनी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, आगर मालवा में नशा विरोधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र–छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त, सुरक्षित एवं जिम्मेदार भविष्य की ओर प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), इंदौर से निरीक्षक गौरव जायसवाल, उपनिरीक्षक हर्षित सोनी, तथा आगर मालवा पुलिस से निरीक्षक अक्षय सिंह बेस, उपनिरीक्षक अभिषेक पाल, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मीणा, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मनावत सहित अन्य अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरीक्षक गौरव जायसवाल (NCB इंदौर) ने छात्र–छात्राओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए बताया कि नशा धीरे-धीरे व्यक्ति की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन और निर्णय लेने की शक्ति को समाप्त कर देता है। उन्होंने समझाया कि मादक पदार्थों की शुरुआत अक्सर “जिज्ञासा” या “दोस्ती के दबाव” से होती है, लेकिन यही आदत भविष्य में गंभीर अपराध, स्वास्थ्य समस्याओं और सामाजिक पतन का कारण बन जाती है।

उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि नशा तस्करी एक संगठित अपराध है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा तक को प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो बिना भय के संबंधित एजेंसियों को सूचना दें, क्योंकि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

इसके पश्चात निरीक्षक अक्षय सिंह बेस (आगर मालवा पुलिस) ने अपने व्याख्यान में अपने सेवा कार्यकाल के व्यावहारिक अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि नशे की लत किस प्रकार युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल देती है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कई बार पढ़े-लिखे और होनहार छात्र नशे के कारण अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं और गंभीर आपराधिक मामलों में फँस जाते हैं। उन्होंने छात्र–छात्राओं को एनडीपीएस अधिनियम के कानूनी प्रावधानों, नशा संबंधी अपराधों में मिलने वाली कठोर सजा, तथा नशे की सूचना या सहायता हेतु उपलब्ध महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी—
NCB हेल्पलाइन: 1933
पुलिस आपातकालीन सेवा: 112
साइबर/सूचना हेल्पलाइन: 1930

उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि समय पर दी गई एक सूचना न केवल किसी व्यक्ति का भविष्य बचा सकती है, बल्कि समाज को भी सुरक्षित बना सकती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संजीव उपाध्याय एवं उप-प्राचार्य दिलीप उपाध्याय उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए पुलिस एवं एनसीबी के प्रयासों की सराहना की।

वहीं एनजीओ अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी से पायल शर्मा, विष्णु चौहान, रवि जाट एवं सपना सूर्यवंशी की भी सक्रिय सहभागिता रही।

इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशे से संबंधित प्रश्न पूछे, विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किए तथा नशा नहीं करने एवं दूसरों को भी नशे से दूर रखने का संकल्प लिया।

आगर मालवा पुलिस एवं एनसीबी इंदौर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे नशामुक्त समाज के लक्ष्य को साकार करने में सहायता मिलेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content