आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

 जिला कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को दिनांक 01.04.2024 को जिला पंचायत भवन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, निरीक्षक श्री प्रेम किशोर व्यास, निरीक्षक नागेश यादव व सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया ।

 

 

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी / कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया गया। उसके उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैन्युअल एवं चुनाव संबंधी निर्देशो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में  एरिया डॉमिनेशन, मतदान के पूर्व, मतदान दिवस तथा ईवीएम गार्डिंग, कानून व्यवस्था में जिला पुलिस का सहयोग करने, अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाको पर ड्यूटी, मतदान केन्द्र पर ड्यूटी, सेक्टर मोबाईल में ड्यूटी, आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने और पालन करवाने के संबंध में, मतगणना इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं जिम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही चुनाव के दौरान क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

 

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content