आगामी मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

आगामी मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में समाज जनों, संबंधित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों तथा मोहर्रम कमेटियों के प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में सभी वालंटियर्स को मोहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पश्चात, मोहर्रम पर्व के दौरान चौकी धुलाई के कार्यक्रम तथा ताजिया निकालने के सभी स्थानों और मार्ग का एसडीओपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा तथा थाना प्रभारी कोतवाली आगर निरीक्षक श्री अनिल मालवीय द्वारा व्यक्तिगत रूप से भ्रमण किया गया। मोहर्रम कमेटियों तथा आयोजन कर्ताओं से भी चर्चा की गई।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, एसडीएम श्री सर्वेश यादव, सीएमओ श्री पवन फूलफकिर, एसडीओपी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह, डीएसपी लाइन श्री रघुनाथ खातरकर, मोहर्रम कमेटी के सदस्य, वॉलेंटियर, थाना प्रभारी कोतवाली आगर श्री अनिल मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेम किशोर व्यास, और सूबेदार यातायात जगदीश यादव उपस्थित रहे।पूर्व में भी मोहर्रम पर्व के आयोजन को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की उपस्थिति में थाना क्षेत्र की अखाड़ा कमेटियों की बैठक ली गई थी। इसमें मोहर्रम के जुलूस में अखाड़े निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

आगर पुलिस सभी संप्रदायों के त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।

keyboard_arrow_up
Skip to content