आगामी त्यौहारों के द्रष्टिगत बैठक आयोजितः आगर मालवा पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जारी किए विशेष दिशा निर्देश”

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले की यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार, आज दिनांक 15/10/2024 को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

यातायात संबंधित दिशा निर्देश:

1. सराफा क्षेत्र में वाहन प्रतिबंध:
त्यौहारों तक, सराफा क्षेत्र में प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल दो पहिया और इमरजेंसी वाहनों को अनुमति होगी।

2. दुकानदारों की भूमिका:
सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राहकों से अपने वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने की अनुरोध करें।

3. फ्रूट विक्रेताओं के लिए निर्देश:
फ्रूट हाथ ठेले वाले विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर ही व्यापार करने की अनुमति है। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

4. ऑटो और बसों के लिए स्थान निर्धारण:
ऑटो और बसें केवल चिन्हित स्थानों पर सड़क के एक तरफ खड़ी की जा सकेंगी। ट्रक चालक और मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना कारण सड़क पर ट्रक खड़ा न करें।

5. ठेला व्यवस्थित करने की अपील:
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर द्वारा अपील की गई है कि जो ठेले व्यवस्थित रूप से सड़क के एक साइड खड़े रहते हैं, केवल वहीं से फल और सब्जियाँ खरीदी जाएं। इससे अव्यवस्था फैलाने वालों को सीख मिलेगी और बाजार में व्यवस्था बनी रहेगी। त्यौहारों के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, आगर,सीएमओ नगर पालिका पवन कुमार फुलफकीर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवीय, टीआई यातायात श्री प्रेमकिशोर व्यास, यातायात सूबेदार श्री जगदीश यादव, व्यापारी संघ के अध्यक्ष और अन्य स्थानीय व्यापारिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content