आगर मालवा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
2.81 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय वाहन के जप्त (कुल कीमती 26 लाख 78 हजार) थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक जिला आगर-मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार, अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों व अपराधों पर अंकुश लगाने व नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गए है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनिल मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आगर -सुसनेर रोड़, महुडिया जोड़ पर नाकाबंदी कर कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविंद पिता शिवलाल यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बापचा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम मय वाहन ट्रक क्रमांक MP09 HH 0696 विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का विवरण:
दिनांक 27 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली आगर को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक MP09 HH 0696, जो सुसनेर से आगर होते हुए कही बाहर जाने वाला है। उसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाया जा रहा है। तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु कोतवाली पुलिस टीम आगर-सुसनेर रोड़ महुड़िया जोड़ पहुँची, जहाँ नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक MP09 HH 0696 नंबर ट्रक को रोका । वाहन के अंदर एक चालक बैठा था, जिसका नाम पता पूछने पर गोविंद पिता शिवलाल यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बापचा का होना बताया । वाहन कि तलाशी के दौरान, ड्राइवर सीट के पीछे बनी लोहे की पेटी से सफेद लाल रंग के कपड़े में लिपटी 3 पारदर्शी पन्नियों में कुल 2.81 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम विधिवत जप्त किया जाकर मौके पर ही संपूर्ण कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थ अफीम के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अपराध विवरणः
उक्त कार्यवाही पर थाना कोतवाली जिला आगर मालवा में अप.क्रं. 375/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान की गई कार्यवाहीः-
जप्ती मालः-
1. अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 810 ग्राम कीमती 5,62,000/- रूपये ।
2. घटना में प्रयुक्त वाहन हैवी ट्रक क्रं. MP09 HH 0696 कीमती 20,00,000.00 /- रूपये।
3. कच्चा माल (कच्चे केले ) कीमती 1,05,440/- रूपये।
4. वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये ।
5. नगदी रुपये 650/- रूपये ।

कुल जप्त मश्रूकाः 26,78,090/- (छब्बीस लाख अठत्तर हजार नब्बे रुपये)_

गिरफ्तार आरोपी का नाम:
गोविंद पिता शिवलाल यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बापचा।

सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी अनिल मालवीय, उ.नि. आलोक परेटिया स.उ.नि. विक्रम सिंह जाटव प्र.आ. महेश पाटीदार, आर. शिवम सोनी ,आर. वीरेंद्र पांचाल, आर. जितेंद्र राजपूत ,आर. बद्री राठौर, सैनिक बालचंद सैनिक, सैनिक विजय गवली ।
पुलिस अधीक्षक आगर द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित ईनाम देने की घोषणा की गयी ।

keyboard_arrow_up
Skip to content