आगर मालवा पुलिस और प्रशासन की अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही: 25 लाख के अवैध विस्फोटक पटाखे जब्त

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के द्वारा आगामी त्यौहार दशहरा,दीपावली को द्रष्टिगत रखते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने वाले ,अवैध पटाखों के निर्माता व विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर व थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली आगर की पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए छावनी नाका रोड स्थित अग्रवाल स्टेशनरी और स्टेशनरी मालिक के सुसनेर रोड स्थित मकान पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
थाना कोतवाली आगर को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रविन्द्र अग्रवाल, पिता कैलाश चन्द्र अग्रवाल, निवासी कोटा रोड छावनी, अपने आवास के अंदर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) रखे हुए थे।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्थानीय पुलिस बल का गठन किया गया, इसके पश्चात, आवश्यक विधिवत कार्रवाही करते हुए एसडीएम किरण बरबड़े, एसडीओपी आगर, तहसीलदार आलोक वर्मा, नपा सीएमओ पवन कुमार फुलफकीर, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय सहित पुलिस टीम रविन्द्र अग्रवाल के घर पर पहुंची। तलाशी के दौरान, तीन कमरों में अगल-अलग कार्टूनों और बोरे में अवैध विस्फोटक सामग्री भरी हुई पाई गई। कुल 145 कार्टून और 50 बोरे पटाके जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई। आरोपी रविन्द्र अग्रवाल से जब इस सामग्री के भंडारण के लिए लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अवैध रूप से रखने की बात स्वीकार की। इस प्रकार, उनके कृत्य ने आस-पास के निवासियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया।

पुलिस कार्यवाही:
आरोपी के खिलाफ कोतवाली आगर के अपराध क्रमांक 466/2024 के अंतर्गत विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 5/9B और धारा 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जब्तशुदा मश्रुका:
145 कार्टून पटाखे व 50 बोरे पटाखे कुल कीमती 25 लाख रुपये।

आरोपी का नाम:
रविन्द्र अग्रवाल, पिता कैलाश चन्द्र अग्रवाल, निवासी कोटा रोड छावनी आगर

सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, सउनि विक्रम सिंह जाटव सउनि गोविन्द्र सिंह, , प्रआर 25 मानवेन्द्र सिंह, प्रआर 150 महेश पाटीदार और प्रआर 96 नरेन्द्र माली आर.303 जितेंद्र सिंह, आर.22 ललित धाकड़ , आर.12 आशीष शुक्ला, आर.293 कुलदीप सिंह ,सैनिक 79 गणपत सिंह , सैनिक 1015 विशाल परमार ।

keyboard_arrow_up
Skip to content