आगर मालवा जिले में 1 मार्च से लागू हुई माइक्रोबीट प्रणाली – पुलिसिंग होगी और अधिक प्रभावी

जिला आगर मालवा में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा पुलिसिंग व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में 1 मार्च 2025 से आगर मालवा जिले में माइक्रोबीट प्रणाली प्रभावी कर दी गई है।

बीट प्रणाली का उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली
इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक संगठित, जवाबदेह और प्रभावी बनाना है। इसके तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे हिस्सों (बीट) में विभाजित किया गया है और प्रत्येक बीट का जिम्मा एक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को सौंपा गया है। इससे पुलिस को अपने क्षेत्र की सामाजिक, भौगोलिक एवं आपराधिक गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और स्थानीय स्तर पर अपराध नियंत्रण में अधिक प्रभावी भूमिका निभाई जा सकेगी।

बीट अधिकारी अपने क्षेत्र का पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा और उसे अपने कार्यक्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखनी होगी। उसे अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर अपराध रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। बीट क्षेत्र में आने वाले गणमान्य नागरिकों, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं सामाजिक संगठनों से नियमित संवाद स्थापित करना भी उसकी जिम्मेदारी होगी, जिससे कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, बीट अधिकारी को अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों की निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। उसे अपराधों से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर उच्च अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट करना होगा तथा स्थानीय नागरिकों की शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना होगा।

बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान माइक्रोबीट प्रणाली से संबंधित रजिस्टरों, रिकॉर्डों एवं बीट अधिकारियों की जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीट प्रणाली को पूरी गंभीरता से लागू करें एवं जनता से संवाद स्थापित कर अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाएं।

जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने क्षेत्र के बीट अधिकारी से संपर्क स्थापित करें, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझावों को साझा करें और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग करें।

जिला पुलिस प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी, अपराध नियंत्रण मजबूत होगा एवं जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content