आगर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त”

दिनांक 21 व 22 सितम्बर 2024 की दरमियानी रात्रि में पुलिस अधीक्षक जिला आगर श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में समस्त पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई। जिले के समस्त राजपत्रित (पुलिस) अधिकारी द्वारा पुलिस फोर्स को कॉम्बिंग गश्त में रवाना करने से पूर्व पार्टियों को ब्रीफ कर रवाना किया गया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव , उपपुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर व रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार के नेतृत्व में थानों के पुलिस बल व जिला पुलिस लाइन के बल के द्वारा सम्पूर्ण जिले में प्रभावी कॉम्बिंग गश्त की गई जिसमें 06 स्थायी वारंट व 03 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अलग अलग थानों की पुलिस टीम द्वारा की जा रही कॉम्बिंग गश्त के दौरान उन्हें बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को भी चेक करने एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, फरारी एवं उदघोषित बदमाशो को गिरफ्तार करने एवं गुण्डा / निगरानी बदमाश, जिलाबदर आरोपी की सघन चेंकिग करने के निर्देश दिए ।
निर्देशानुसार पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया । शहर व देहात क्षेत्र की गली मोहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ की। पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, इस चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चेक किया गया।
इसी अनुक्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 3 स्थायी वारंटी कन्हैया लाल पिता बाबरु मालवीय निवासी ग्राम घुरासिया
, दशरथ उर्फ भूरिया पिता बनेसिंह राठौर उम्र 20 बर्ष निवासी फातिमा मज्जिद कॉलोनी आगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया एवम भरत सिंह पिता मानसिंह यादव निवासी अरिहंत वेली कॉलोनी आगर का स्थायी वारंट तामील कराया गया।

थाना सोयत टीम द्वारा 1 स्थायी वारंटी हेमराज पिता विश्राम मेघवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ,वहीं आरोपी रामेश्वर पिता कालूराम दांगी व रामबाबू पिता दुर्गालाल दांगी के गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना बड़ौद में आरोपी प्रहलाद सिंह पिता कालूराम सोंधिया उम्र 25 साल निवासी जहांगीर पूरा का गिरफ्तारी वारंट तामील किया एवं न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया।

थाना सुसनेर पुलिस द्वारा 1 स्थायी वारंटी महेंद्र कुमार पिता माणकचंद्र जी जैन निवासी पंडित गली सुसनेर का स्थायी वारंट तामील किया गया।

थाना नलखेड़ा पुलिस टीम द्वारा
एकस्थायी वारंटी सौदान सिंह पिता रुघनाथ सिंह राजपुत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया एवं जेल दाखिल किया गया।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 03 गिरफ्तार वारंटी 06 स्थायी वारंटीयो की पुलिस ने गिरफ्तार कर वारंट तामील कराए गए ।

गश्त के दौरान आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की गई एवं रात्री में श्रमण करने वाले संदेहीयों को भी चेक किया। अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त करायी गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content