आगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही — अपहृत नाबालिक बालिका मात्र 2 घंटे में सुरक्षित दस्तयाब,

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की तत्परता से मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में चल रहे गुमशुदा बालक–बालिकाओं के विशेष अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में, आगर कोतवाली पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपहृत 16 वर्षीय बालिका को मात्र 2 घंटे में सुरक्षित दस्तयाब कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सायं 8:30 बजे फरियादी पिता ने थाना कोतवाली आगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री (16 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने की आशंका है।

पुलिस कार्यवाही
उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 644/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष टीम गठित की। । टीम द्वारा त्वरित जांच के दौरान संभावित स्थलों पर छानबीन की गई और संदेहियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध का नाम सामने आया।

टीम द्वारा तत्परता एवं समन्वय से कार्रवाई करते हुए दिनांक 23.12.2025 को रात 10:30बजे संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पीड़िता को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बालिका को सिर्फ 2 घंटे के अंदर दस्तयाब कर लिया गया। तत्पश्चात अन्य अनुसंधान हेतु नियमित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाली आगर पुलिस की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही ने यह प्रमाणित किया है कि जिले की पुलिस टीम बाल सुरक्षा, महिला संरक्षण एवं अपराध नियंत्रण के प्रति पूर्णतः समर्पित है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस उत्कृष्ट कार्य हेतु थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक दिलीप कटारा, प्र आर अजय पाल, प्र आर मनीष सखवार एवं सायबर सैल की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

keyboard_arrow_up
Skip to content