आगर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी

आगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेडड़ी एवं अनुविभागीय अधिकारी आगर / सुसनेर के मार्गदर्शन में आगर पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही की गई।

• थाना कोतवाली आगर पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2023 को आबकारी अधिनियम के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर 201 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 14,140 /- रूपये जप्त किये गये।
• थाना बडौद पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2023 को आबकारी अधिनियम के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 77 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 3,990 /- रूपये जप्त किये गये।
• थाना कानड़ पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2023 को आबकारी अधिनियम के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 54 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 3,420 /- रूपये जप्त किये गये।
• थाना सुसनेर पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2023 को आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200 /- रूपये जप्त की गई।
जिला आगर पुलिस द्वारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 352 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा लगभग 62 लीटर कीमती 22,750 /- रूपये जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content