अवैध शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह को आगर-मालवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
1004 पेटियां (9036 बल्क लीटर ) ब्रांडेड अंग्रेजी अवैध शराब बरामद —कुल कीमत ₹2 करोड़ 4 लाख 71 हजार एक सौ रुपये
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा, उज्जैन जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, उज्जैन रेंज के निर्देशानुसार, जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टैंकर क्रमांक GJ12 CT 0682, जो राजकोट (गुजरात) की ओर जा रहा है, उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से तस्करी की जा रही है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्काल पुलिस टीम का गठन किया और सुसनेर रोड पर रणनीतिक नाकाबंदी एवं चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए। टीम ने मुख्य मार्गों और वैकल्पिक रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी, ताकि वाहन किसी अन्य मार्ग से न निकल सके।
करीब रात्रि 10:30 बजे, मुखबिर द्वारा बताए गए विवरण से मेल खाता टैंकर दिखाई दिया। पुलिस टीम ने संकेत देकर तत्परता से घेराबंदी कर वाहन को सुरक्षित रूप से रोक लिया गया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रघुवीर सिंह पिता हनुमानराम बेनीवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी जाखड़ों की ढाणी, हुड्डा, तह. सिंदरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) बताया।
तलाशी लेने पर टैंकर के अंदर विशेष रूप से तैयार किए गए गुप्त कक्ष में 1004 पेटियां (9036 बल्क लीटर) ब्रांडेड अंग्रेजी शराब
RS ब्रांड – 590 पेटी
RC ब्रांड – 369 पेटी
RC की खुली बोतल – 36 पेटी
RS की खुली बोतल – 09 पेटी पायी गयी।
पुलिस कार्यवाही
थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 385/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. रघुवीर सिंह पिता हनुमानराम बेनीवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी जाखड़ों की ढाणी, हुड्डा, तह. सिंदरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान)
जप्तशुदा मशरुका
अवैध अंग्रेजी शराब – 1004 पेटियां (9036 बल्क लीटर ) – कीमत ₹1,44,57,600/-
टैंकर क्रमांक GJ12 CT 0682 – कीमत ₹60,00,000/-
वीवो कम्पनी का मोबाइल – कीमत ₹10,000/-
जब्तशुदा मश्रुके की कुल कीमत: ₹2,04,71,100/-
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, उनि संजय गुनेरा, सउनि अजय जाट, प्रआर 133 सुनील पटेल, प्रआर 25 मानवेन्द्र सिंह, प्रआर 143 गिरजा शंकर त्रिपाठी, प्रआर 244 बाबू बबेरिया, आर.03 दीपक सौलंकी, आर.14 राजेश दांगी, आर.63 विक्रम सूर्यवंशी, आर.305 रवि राठौड़, आर.189 परवेज आदि की विशेष भूमिका रही।