अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध आगर मालवा पुलिस की सख्त कार्यवाही—करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों की जब्ती, संगठित तस्करी नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार

जिला आगर मालवा में वर्ष 2025 के दौरान अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन, योजनाबद्ध एवं तकनीक आधारित अभियान संचालित किया गया। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों से जिले में सक्रिय तस्करों एवं संगठित गिरोहों पर प्रभावी अंकुश स्थापित किया गया है।

आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रमुख एवं बड़ी कार्यवाहियाँ

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार दबिश एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना नलखेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए देशी शराब (256 लीटर), पॉवर बीयर (60 लीटर) तथा परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त किया गया। कुल जप्त मश्रुका की कीमत लगभग ₹21.44 लाख रही, जिस पर थाना नलखेड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

थाना कोतवाली आगर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का खुलासा करते हुए 9036 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक भारी ट्रक जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.44 करोड़ से अधिक रही। यह कार्रवाई संगठित तस्करी नेटवर्क के विरुद्ध बड़ी सफलता मानी गई।

इसी प्रकार समस्त थाना क्षेत्रों में बीयर, अंग्रेजी एवं देशी शराब की पेटियों के साथ वाहनों की जब्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2025 में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 366 प्रकरण दर्ज कर लगभग ₹2.41 करोड़ मूल्य की अवैध शराब व वाहन जप्त किए गए।

आबकारी अधिनियम तुलनात्मक जानकारी वर्ष 24 -25
———————————————
वर्ष 24 । देशी शराब 1374.56 लीटर । विदेशी शराब 11783.74 लीटर । कच्ची शराब 170.50 लीटर । कुल लीटर 13328 । मूल्य ₹ 13,903,820/-।

वर्ष 25 । देशी शराब 2213.69 लीटर । विदेशी शराब 10212.69 लीटर । कच्ची शराब 318.50 लीटर । कुल लीटर 12769 । मूल्य ₹ 24,128,428/-।

एनडीपीएस अधिनियम अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार

जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई।

थाना बड़ौद क्षेत्र में 11 क्विंटल 55 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर बोलेरो पिकअप सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹65 लाख रही। इसी थाना क्षेत्र में एक अन्य बड़ी कार्रवाई में 253 किलोग्राम गांजा एवं एक हेवी ट्रक जप्त किया गया, जिसकी कीमत ₹1.51 करोड़ से अधिक रही। यह प्रकरण अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा पाया गया।

थाना कोतवाली आगर क्षेत्र में अवैध ड्रग निर्माण नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 9.25 किलोग्राम केटामाइन, केमिकल, उपकरण, दो कारें एवं मोबाइल फोन जप्त किए गए। इस प्रकरण में जप्त मश्रुका की अनुमानित कीमत ₹4.6 करोड़ से अधिक रही। इसके अतिरिक्त कोतवाली आगर एवं सुसनेर क्षेत्रों में स्मैक, एमडी ड्रग्स, गांजा एवं डोडाचूरा की अलग-अलग कार्रवाइयों में आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन एवं मोबाइल सहित मादक पदार्थ जप्त किए गए।

वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जिले में कुल 23 प्रकरण दर्ज कर लगभग ₹8.95 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ, वाहन एवं अन्य सामग्री जप्त की गई।

NDPS ACT तुलनात्मक जानकारी वर्ष 24 -25
———————————————
वर्ष 24 । अफीम 2.810 kg । गांजा 312.89 kg । डोडाचूरा 1242.85 kg । स्मैक – । मूल्य ₹ 33,401,440/-।

वर्ष 25 । अफीम 600 gm । गांजा 284.174 kg । डोडाचूरा 1218.24 kg । स्मैक – 341.72 gm । कैटामाइन 9.250 kg । MD drug 186 gm। अमोनियम क्लोराइड पाउडर 12.100 kg । इसॉप्रोपिल अल्कोहल 35 लीटर । मूल्य ₹ 89585,300/-।

तकनीकी साक्ष्य एवं विवेचना की भूमिका

इन सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज एवं अंतर्राज्यीय समन्वय का प्रभावी उपयोग किया गया। विवेचना को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।

तकनीक एवं सुशासन में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

CCTNS में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिला राज्य स्तर पर टॉप-10 रैंकिंग में रहा।
_
ई-साक्ष्य का जिले के समस्त विवेचकों द्वारा उपयोग किया जा रहा है, जिसमें जिला रेंज स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा।

हिट एंड रन एवं सड़क सुरक्षा

वर्ष 2023 से अब तक 37 प्रकरण कलेक्टोरेट को भेजे गए।

35 प्रकरण बीमा कार्यालय को अग्रेषित किए गए।

28 प्रकरणों में ₹44 लाख की राशि हिट एंड रन मुआवजे के रूप में स्वीकृत कराई गई।

वारंट निष्पादन के क्षेत्र में भी जिले का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, जहां गिरफ्तारी वारंटों के निष्पादन में 93.52% सफलता तथा स्थाई वारंटों में 53.66% निष्पादन दर्ज किया गया।

इनामी एवं संगठित अपराधियों पर कार्यवाही

30 प्रकरणों में कुल ₹2.5 लाख की इनामी घोषणा।
48 इनामी आरोपियों में से 21 की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

आगर मालवा पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध की गई सख्त और निरंतर कार्यवाही से तस्करी नेटवर्क को गंभीर क्षति पहुँची है। करोड़ों रुपये की जब्ती, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं संगठित गिरोहों के खुलासे से जिले में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। आगर मालवा पुलिस भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ नशा-मुक्त एवं सुरक्षित समाज की दिशा में कार्य करती रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content