अपराध समीक्षा बैठक: पुलिस अधीक्षक ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश”

आज पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यालय स्थित सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिला अपराधों, सायबर अपराधों, चोरी, डकैती, लूट, हत्या, और नशे के कारोबार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे जिले में अपराध दर को नियंत्रित किया जा सके।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विशेष रूप से जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और महिला हेल्पलाइन के प्रभावी संचालन के साथ जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसके अलावा, सायबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को सक्रियता बढ़ाने और ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय अपराधों एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग से संबंधित मामलों में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

चोरी, डकैती, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों पर रोकथाम के लिए गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया और निर्देश दिया कि शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और जनता के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि “मित्र पुलिस” की भावना को मजबूत करते हुए पुलिस और जनता के बीच विश्वास को बढ़ाना आवश्यक है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के उपरांत, सीसीटीएनएस प्रभारी उप निरीक्षक श्री मानसिंह परमार, प्रधान आरक्षक अमर परमार, और राधेश्याम सौराष्ट्रीय द्वारा सीसीटीएनएस प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही, सायबर प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा व आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा सायबर अपराधों के रोकथाम और उनसे निपटने के आधुनिक तरीकों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने और अपराध नियंत्रण में तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसडीओपी आगर, एसडीपीओ सुसनेर श्री देवनारायण यादव, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी और संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी शाखाओं के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई।

यह बैठक जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्परता और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content