Anydesk क्या है (what is Anydesk) सबसे पहले आपको बता दे की Anydesk एक Real time live video information sharing software है जिसका इस्तेमाल laptop, Desktop Android phone, los, इत्यादि सभी प्रकार के कंप्यूटर और smartphone के अन्दर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करके हम अपने Computer या smartphone को किसी दुसरे computer या smartphone से communicate कर सकते है चाहे वह पास में हो या फिर और कही. अगर आसान शब्दों में कहे तो ये एक ऐसा software है जिससे हम किसी भी कंप्यूटर को बहुत ही आसानी से live video के माध्यम से अपने कंप्यूटर के screen को share कर सकते है.

कैसे काम करता है एनीडेस्क ऐप :-
सोशल मीडिया से अक्सर एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव मिलता. जब कोई ग्राहक एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करता है उसे उसके पास एक 9 डिजिट का कोड आता है. इस कोड को ऐप में फीड करने बाद फ्रॉड करने वाले ग्राहक से उस कोड को ले लेते हैं. इसके बाद ऐप पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी. जैसे ही ग्राहक परमिशन देता है तो ग्राहक के फोन का कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है और हैकर्स ग्राहक के फोन में मौजूद सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर ग्राहक के बैंक खाते को खाली कर देते हैं.