थाना प्रभारी युवाओं के लिए कुछ कार्य करने की मंशा से प्रतिदिन नगर के अलग अलग स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों से चर्चा कर अपने अनुभव बांटने के साथ ही उनमे आत्मविश्वास जगाने का कार्य कर रहे है।

थाना नलखेड़ा-थाना प्रभारी द्वारा पास्को एक्ट, यातायात के नियमो, स्वयं की सुरक्षा जैसे कई बिंदुओं पर जानकारी प्रदान कर छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया गया। श्री पुरोहित द्वारा छात्रों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत व कठोर अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि श्री पुरोहित ने छात्र छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए कानून का पालन करने की सलाह देते हुवे विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
