थाना सुसनेर जिला आगर मालवा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों की पतारशी में सफलता प्राप्त करते आरोपी राहुल लोहार निवासी लोहार दरवाजा सुसनेर को गिरफ्तार कर लाखो रुपये का माल बरामद किया।
श्री राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक महोदय आगर मालवा द्वारा विगत दिनों जिले में घटित चोरी की वारदातों को पते में लाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के आशय से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व श्री नाहरसिंह रावत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुसनेर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय सागरिया द्वारा थाना के पुलिस बल की विशेष टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र व कस्बे में हुई चोरियों का खुलासा करते हुऐ आरोपी राहुल पिता जगदीश जाति लोहार उम्र 20 साल निवासी लोहार दरवाजा सुसनेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी व्दारा दौराने पूछताछ स्वीकार किया कि वह न्युज पैपर बाटने के वहाने से प्रातः व रात्रि में भ्रमण कर दुकानों की रैकी कर रात्रि में पाना व टामी के प्रयोग से दुकानों का ताला तोड़कर दुकानों में घुसकर निम्न चोरिया करना स्वीकार किया।
तरीका वारदात आरोपी न्युज पैपर बाटने के बहाने से कस्बे में घूमकर सूनी दुकानों की रैकी कर प्रातः व रात्री में पाना टामी का प्रयोग कर चिन्हित दुकानों का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था।
खुलासा अपराध
1. अपराध क्रमांक 64/22 धारा 457 380 भादवि
2. अपराध क्रमांक 65/22 धारा 457380 भादवि
3. अपराध क्रमांक 67/22 धारा 379 भादवि
4. अपराध क्रमांक 68/22 धारा 379 भादवि
जप्त मश्रूका एक मोटर सायकल, एलईडी प्रिन्टर, युपीएस, कलर प्रिन्टर की बोर्ड, माउस, बेल्डिंग मशीन, ग्राईन्डर मशीन, ड्रील मशीन, आदि कुल कीमत 1.47.700/- रूपये (एक लाख सेतालीस हजार सात सौ रूपये) का जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी राहुल पिता जगदीश जाति लोहार उम्र 20 साल निवासी लोहार दरवाजा सुसनेर जिला आगर मालवा/
पतारसी में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक विजय सागरिया, उनि आलोक परेटिया, उनि संजयसिंह राजपूत, सउनि गोविन्द सिंह सरावत, प्र.आर. 101 संजय मण्लोई, प्र.आर. 104 जगदीश गुजराती, प्र.आर. 125 विजय वर्मा, प्र.आर. 117 गिरजेश जाट, आर. 193 शंभुसिंह जाट आर 263 पदम शाक्य आर. 214 दिलीप मीणा, आर 174 मेहरबान सिंह सिसोदिया एवं सायबर सेल आगर प्रभारी उनि जितेन्द्र सिंह चौहान, आर. 200 सुब्रतो शर्मा, आर 85 शैलेन्द्र सिंह
