जिला आगर मालवा में विभिन्न अपराधों की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न थानों की पुलिस की तकनीकी सहायता हेतु जिला आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशन में सायबर सेल कार्यरत हैं। जिला सायबर सेल के नोडल अधिकारी श्री नवलसिंह सिसौदिया है जिनके द्वारा विभिन्न अपराधों में सायबर सेल में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया जाता रहा हैं।
वर्ष 2021 में सायबर सेल आगर द्वारा जिला आगर मालवा में विभिन्न अपराधों में कार्य कर सफलता पूर्वक खुलासे किये गये हैं। जिला सायबर सेल आगर ने चर्चित नूर मोहम्मद हत्याकांड खुलासे में अहम भूमिका का निर्वहनकिया गया हैं, इसके अतिरिक्त जिला आगर मालवा के अन्य सनसनी खेज हत्याकांडों में भी संबंधितथाना पुलिस को तकनीकी सहयोग प्रदान कर खुलासा करने में महत्वपूर्ण कार्य किया गया हैं।
. वर्ष 2021 में सायबर सेल द्वारा विभिन्न थानों के अपहरण, गुम इंसान संबंधी लगभग 100 बालक/बालिकाओं एवं महिला संबंधी मामलों में तकनीकी सहयोग एवं डाटा विश्लेषण का कार्य कर सफलतापूर्वक अपहृत की दस्तयाबी व आरोपियों की गिरफ्तारी करवायी गई हैं।
. वर्ष 2021 के दौरान सायबर सेल द्वारा ऐसे शिकायत कर्ता जिनके साथ विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्राँड हुये थे उनके लगभग 2,40,000/- रुपये वापस करवाने में सफलता प्राप्त की गई हैं। सायबर सेल द्वारा विभिन्न आपराधिक एवं गुम मोबाइल के प्रकरणों में 50 से अधिक मोबाइल जप्त किये गये है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5,25,000/- रुपये हैं।
• सायबर सेल आगर द्वारा सोशल मीडिया प्रोफाइल हैकिंग, फेक प्रोफाइल, व्हाटस अप इत्यादि के मामलों में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित थानों को भेजा गया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा बताया गया है कि देश भर में सायबर अपराधों में वृद्धि हो
रही हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुये सायबर सेल नोडल अधिकारी श्री नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में
सायबर सेल की क्षमता में वृद्धि करने के लिए अधिकारी / कर्मचारियों का नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रशिक्षण करवाया जा रहा हैं। नवागत वर्ष 2022 में सायबर सेल को अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों को उपलब्ध करवाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने सायबर सेल द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यो एवं अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।