: भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा संचालित “स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों के छात्रों को सामुदायिक पुलिसिंग व अन्य थानों संबंधी बेसिक प्रशिक्षिण आयोजित किया व एसपीसी किट का वितरण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक आगर महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आगर व अन्य पुलिसकर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति में एसपीसी के विद्यार्थियों के साथ उनको प्रशिक्षित कर सामुहिक भोजन कर पुलिसिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई। दिनांक 30.11.2021 को पुलिस लाईन बडौद रोड आगर जिला आगर मालवा में पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान राकेश कुमार सगर भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला आगर श्रीमान नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी सुसनेर श्री एनएस रावत, रक्षित निरीक्षक श्री श्यामकिशोर झरवडे एवं स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट योजना (एसपीसी) के चयनित विद्यालयों जिसमें शा०बा०मा०विद्यालय आगर छावनी, शासकीय बालक हाईस्कूल आगर शहर, शासकीय कन्या उ०मा०वि सोयतकलां के चयनित विद्यार्थियों एवं संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के साथ आगर पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित रहे। स्टेडेण्ट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम आयोजित कर चयनित अध्ययापक एवं विद्यार्थियों का फूलमाला, पुष्पगुछ भेंट कर सम्मान किया गया। एसपीसी के तहत् पुलिस द्वारा उनको बेसिक प्रशिक्षण सायबर सेल आगर ने आधुनिक तरीके से हो रहे फॉड, ऑनलाईन धोखाधडी एटीएम कार्ड फ्रॉड आदि से संबंधित थाना यातायात द्वारा यातायात नियमों के संबंध में महिलासेल द्वारा बालक बालिका संबंधी जागरूकता, पुलिस लाईन के आर्म्स ऐम्युनेशन, थानो आदि का बेसिक प्रशिक्षण दिया गया। एसपीसी कार्यक्रम के तहत् पुलिस द्वारा एसपीसी के स्टूडेण्ट्स को उपयोगी ट्रैकशूट (लोअर एवं अपर), जूते, कैप, मोजे व एसपीसी पुस्तक का वितरण किया गया। एसपीसी के तहत आयोजित खेल गतिविधियों व अन्य विद्यालय की आयोजित पर्व में वितरण किट का उपयोग किया जा सके। विद्यार्थियों द्वारा उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर भरपूर मनोरंजन के साथ साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की गई।
एसपीसी कार्यक्रम के तहत् पुलिस द्वारा एसपीसी के स्टूडेण्ट्स को उपयोगी ट्रैकशूट (लोअर एवं अपर), जूते, कैप, मोजे व एसपीसी पुस्तक का वितरण किया गया।
