पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी लक्ष्मण देवड़ा व पुलिस टीम ने पैदल कस्बा भ्रमण कर लोगों से संवाद कर आम लोगों को होने वाली समस्याओं को जाना। इस दौरान थाना प्रभारी ने रमजान माह के कारण मस्जिदों की सुरक्षा की जानकारी ली।
थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक कर रात्रि में अपने दरवाजे बंद कर सोने व रात्रि के समय घर से बाहर जाने की स्थिति में पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस दौरान उप निरीक्षक रामचंद्र नागर, प्रधान आरक्षक सतीश मोदी, आरक्षक विश्वनाथसिंह झाला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
