आगर मालवा. आमजन में पुलिस की अच्छी छवि होना चाहिए। वे पुलिस से डरें नहीं। शिविर लगाकर आमजन को जागरूक किया जाए।यह बात नवागत एसपी संतोष कोरी ने रविवार को एसपी कार्यालय परिसर में स्थित बैठक कक्ष में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक में दिए। इस दौरान जिले की कानून

व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के तौर पर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई, सामुदायिक पुलिसिंग व भविष्य में पुलिस की कार्ययोजना तैयार कर किया जाए। लक्ष्य निर्धारित करते हुए उपलब्धि हासिल की जाए।आमजन से सीधा समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए। आमजन समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सामाजिक कुरीतियों आदि विषयों पर विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाय।