आज दिनांक 02.04.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मिटिंग हाल में , नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी भा०पु० से० जिला आगर मालवा की अध्यक्षता मे ,अपराध समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। अपराध समीक्षा बैठक मे अति०पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग आगर श्रीमति मोनिकासिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग सुसनेर सुश्री पल्लवी शुक्ला, का० वा० उपुअ लाईन श्री रघुनाथ खातरकर एवं समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।

आयोजित बैठक के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक व्दारा समस्त स्टाफ का , व्यक्तिगत रुप से परिचय कर समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारियो के बेहतर कल्याणकारी गतिविधियों के संबंध में आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिये गये। प्राथमिकता के तौर पर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, सामुदायिक पुलिसिंग व भविष्य मे पुलिस की कार्ययोजना, लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि हासिल करने, आमजन से सीधा समन्वय स्थापति कर सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने, आमजन की समस्याओ का शीघ्र निराकरण किये जाने, महिला सुरक्षा/ सायबर अपराध/ सामाजिक कुरितियो आदि विषयो पर विशेष अभियान के अंतर्गत शिविर / कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में जागरुकता लाने एवं आगामी व्यवस्था ड्यूटी हेतु निर्देश दिये गये ।

इसी क्रम मे नवागत पुलिस अधीक्षक आगर मालवा पुलिस द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं सफलताओं के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं भविष्य में इसी तरह लगन | व मेहनत से पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर अपराधों की रोकथाम व पुलिस के क्षेत्र में और नई उपलब्धियो को प्राप्त किये जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई।