
नलखेडा पुलिस ने तीन शराब तस्कर एवं 3,88,800 रुपये की शराब सहित वाहन को पकड़ा , पुलिस ने पकड़ी 3.88,800 रूपये की अवैध शराब ,06 लाख रूपये का बोलेरो पीकअप वाहन अवैध शराब परिवहन में किया गया तीन तस्कर गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक आगर श्री राकेश कुमार सगर भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में श्रीमान अति, पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया गपुसे एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस सुसनेर श्री एन.एस. रावत रापुसे के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री डी. आर. बच्चन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध शराब का जखीरा पकड़ा।
दिनांक 26.03.2022 को रात्री में थाना नलखेडा टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोडी तरफ से एक पिकअप मे भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर नलखेडा तरफ आ रही है। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से टीम गठित कर दबिश दी जाकर ग्राम ताखला के आगे महादेव मंदिर के रास्ते के पास मोडी ताखला रोड से तीन आरोपीगण विनोद पिता धनसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी लटूरी उमठ व नटवर पिता शिवनारायण गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी लटूरी उमठ व रामबाबु पिता लाल जी मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी लटूरी उमठ के कब्जे से कुल 156 पेटियाँ बीवर व एक महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरों पिकअप कुल कीमती 9,88,800 रूपये जत की गई तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अवैध शराब पकड़ने मे उनि कैलाश नायक, प्रार, 302 मनोज कुमार चौहान प्र. आर. 148 उपेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रआर 152 प्रवीण यादव आर. 246 रामप्रसाद दांगी, आर. 228 पवन जावरिया, आर. 304 मेहरबानसिंह दांगी, आर. 227 संजय दांगी, आर. 109 महेश बगानिया, आर. 135 जगदीश दांगी, आर. 80 जितेन्द्रसिंह राजपूत, सैनिक 1020 संदीप शर्मा व डायल 100 चालक चन्द्रपालसिंह राजपूत की अहम भूमिका रही।