(सगाई व जमीन के सौदे से मुकरना पड़ा भारी)

आगर मालवा. गत् दिनों कांकर निवासी एक 45 वर्षीय ग्रामीण पर ट्रैक्टर चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने सामान्य दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जब मामला जांच में लिया तो प्याज के छिलकों की तरह परतें खुलती गई और जिसे दुर्घटना बताया जा रहा था वही हत्या का मामला निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त किए गए ट्रेक्टर एवं बाइक को जब्त किया है।

थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार ने जानकारी देते हुए बताया 7 सितंबर को कांकर निवासी प्रहलाद पिता भागीरथ मालवीय 45 वर्ष अपने खेत पर रात्रि में सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रहलाद पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसकीमौत हो गई थी। मृतक के भतीजे तेजूलाल पिता रामलाल मालवीय की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जब जांच में लिया गया तो शुरुआतीदौर में ही घटना संदेहास्पद प्रतीत होने लगी जब घटना स्थल का निरीक्षण किया तो वहां से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसके आधार पर जानकारिया एकत्रित की गई।

 संदेह की सुई निर्भयसिंह पिता हीरालाल मालवीय, रामेश्वर पिता निर्भयसिंह मालवीय, दिनेश पिता निर्भयसिंह मालवीय निवासी ग्राम काकर पर टीक गई। जब तीनो से पूछताछ की गई तो तीनों ने ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या करना कबूल किया। आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया व ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

सगाई व जमीन के सौदे से मुकरना पड़ा भारीः-

आरोपी निर्भय सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने पहलाद मालवीय से आधा बीघा जमीन का सौदा किया था जिसके बदले कुछ राशि बयाने के रूप में अग्रिम भी दे दी थी। इसके बाद प्रहलाद अपनी बात से मुकर रहा था। साथ ही आरोपी के बेटे रामेश्वर से अपनी बेटी की शादी कराने की बात से भी प्रहलाद मुकर गया जिससे नाराज आरोपी निर्भय सिंह ने अपने बेटे रामेश्वर व दिनेश के साथ मिकलर हत्या की योजना बनाई और बेटे दिनेश के साड़ू का ट्रेक्टर बहाने से लाकर घटना को अंजाम दे दिया। योजना के अनुसार वारदात को दुर्घटना बताकर गुमराह करने का आरोपियों का प्रयास था पर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।   आगर पुलिस