जिला पुलिस आगर द्वारा बडौद रोड स्थित पुलिस लाईन जिला आगर मालवा परिसर में ग्राम / नगर रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया व पुलिस कप्तान आगर द्वारा समिति सदस्यों से विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई व त्योहार व पर्व पर ड्यूटी हेतु सुझाव व पुलिस सहयोग हेतु अपील की। श्री राकेश कुमार सगर, पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा, एसडीओपी सुसनेर श्री एनएस रावत, रक्षित निरीक्षक श्री श्याग किशोर झरबडे, समस्त थाना प्रभारी आगर, कानड, नलखेडा, सुसनेर, सोयत थाना प्रभारी, थाना प्रभारी अजाक आगर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ व अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में समस्त थाने के ग्राम / नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा समिति के सदस्यों को फूलमाला से सम्मानित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा संबोधन कर ग्राम समिति के कार्य व उत्तर दायित्व बताये गये और भविष्य में समिति सदस्यों का पूर्ण सहयोग हेतु अपील की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला आगर, एसडीओपी सुसनेर व थाना प्रभारीयो द्वारा सम्मेलन में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई व सुझााव लिये गये। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् ग्राम नगर रक्षा समिति का त्योहारों / पर्व में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आयोजित सम्मेलन में सामूहिक भोजन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस व सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया गया।
