आगर मालवा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आमला में कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को मोत के घाट उतारा। कर्ज चुकाने के लिए दिन में मांगे थे, बेटे ने माँ (60 वर्षीय) से पैसे , माँ के मना करने पर मध्यरात्रि 3 बजे के लगभग रस्सी से माँ का गला घोंट कर मार डाला। घटना स्थल से पुलिस ने 1 kg के चांदी के कड़े व एक प्लायर, पेचकस , रस्सी बरामद की। घटना की सूचना मिलते ही , श्री संतोष कुमार सिंह नवागत पुलिस महानिरीक्षक महोदय , उज्जैन जोन एवं श्री सुशांत कुमार सक्सेना पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज, उज्जैन के मार्गदर्शन में व पुलिश अधीक्षक महोदय आगर श्री राकेश कुमार सगर एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में व sdop महोदया आगर श्री मति ज्योति उमठ बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी आगर श्री रणजीत श्रींगार ओर उनकी टीम द्वारा घटना के मात्र 12 घंटे के अंदर ही मर्डर का पर्दाफाश कर दिया। जिसमे सायबर सेल प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान एवं FSL अधिकारी श्री R. C. भाटी का घटना को trash करने में विशेष योगदान रहा।