जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का सफल समापन, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 11 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के मध्य आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्टेडियम परिसर, आगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत के सानिध्य में किया गया।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर आगर प्रीति यादव रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आगर विनोद कुमार सिंह द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में ब्लू लीफ कंपनी के तेज प्रताप त्रिपाठी एवं सीईई पर्यावरण शिक्षा केंद्र के अमित कुमार शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अतिथियों के समक्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स की रूपरेखा, उद्देश्य एवं आयोजन की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में युवाओं को खेलों से जुड़कर अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया तथा जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अनिल खमोरा, राहुल प्रजापति, अश्विन सोनी, संदीप कुंभकार, अमजद अली खान, शीतल जैन ,पंकज शर्मा, दुर्गेश चंदेल, नरेंद्र सिंह झाला, अजय चौधरी, प्रहलाद सिंह तौमर, हेमंत उमठ, वंदना उमठ, सविता उनियारा, दिलखुश जैन, सुनील सूर्यवंशी, चंद्रभान सिंह, विनय खजूरिया, सोनू पाटीदार, रेम सिंह चौहान, शिवांश कौशल, नमन गवली, महेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पवन उचाडिया, जिला खेल प्रशिक्षक द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम

बालक वर्ग (कबड्डी): नलखेड़ा — प्रथम, आगर — द्वितीय, सुसनेर — तृतीय
बालिका वर्ग (कबड्डी): आगर — प्रथम, सुसनेर — द्वितीय, बडौद — तृतीय
बालक वर्ग (खो-खो): बडौद — प्रथम, सुसनेर — द्वितीय, आगर — तृतीय
बालिका वर्ग (खो-खो): आगर — प्रथम, सुसनेर — द्वितीय, बडौद — तृतीय
बालक वर्ग (वॉलीबॉल): आगर — प्रथम, बडौद — द्वितीय, सुसनेर — तृतीय
बालक वर्ग (बास्केटबॉल): आगर — प्रथम, सुसनेर — द्वितीय
बालक वर्ग (फुटबॉल): नलखेड़ा — प्रथम, आगर — द्वितीय

keyboard_arrow_up
Skip to content