➡️आगर मालवा पुलिस का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान – पहले 5 दिनों में 410 चालान, ₹1.66 लाख से अधिक शुल्क प्राप्त

➡️22 सितम्बर तक जारी रहेगा अभियान आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 08 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 08 से 12 सितम्बर 2025 तक 410 चालान जारी कर ₹1,66,900 शुल्क प्राप्त किया गया।

आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 67 चालान बनाए गए, जिनसे ₹28,000 समन शुल्क प्राप्त हुआ।

इस प्रकार, अभियान के प्रथम 5 दिनों (08 से 12 सितम्बर 2025) में कुल 410 चालान बनाए गए और ₹1,66,900 समन शुल्क प्राप्त हुआ।

अभियान के दौरान नागरिकों को नकदी रहित उपचार योजना (Cashless Treatment of Road Accident Victims Scheme, 2025) की जानकारी दी गई। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीकी नामित अस्पताल में तत्काल निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को ई-डीएआर पोर्टल पर पीड़ित की आईडी बनाकर टीएमएस से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि पीड़ित को शीघ्र लाभ मिल सके।

साथ ही लोगों को राह-वीर योजना (Good Samaritan Scheme) की जानकारी भी दी गई। इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुँचाता है तो उसे ₹25,000 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत मददगार व्यक्ति को किसी भी कानूनी परेशानी या पूछताछ का सामना नहीं करना पड़ता।

आगर मालवा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें। सभी का सहयोग ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

keyboard_arrow_up
Skip to content