कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भाद्रपद माह की चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव के दौरान जिले में चल समारोह, प्रतिमा विसर्जन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा, यातायात तथा अन्य व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।

इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कानड़ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शिव पहाड़ी कानड़ स्थित देवनारायण तालाब तथा चोमा नदी स्थित गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं स्वच्छता की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षित प्रवेश एवं निकास मार्ग बनाए जाएँ और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल एवं प्रशासनिक दल सक्रिय रूप से तैनात रहें।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेड्स, स्टॉपर और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रिजर्व बल, बचाव दल एवं गोताखोर दल आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद रहें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमणशील एवं सतर्क बने रहें।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कानड़ राजकुमार दांगी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content