चौकी बिजानगरी पुलिस थाना बड़ौद की त्वरित कार्रवाई — 24 घंटे से कम समय में अज्ञात डकैतों का पर्दाफाश, 40 लाख रुपये का मश्रुका जब्त, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में चोरी, डकैती, लूट एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बड़ौद कृष्ण कांत तिवारी के नेतृत्व में बड़ौद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे से कम समय में डकैती की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। कार्रवाई के दौरान 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर डकैती में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व डकैती गई करीब 30 लाख रुपये की तांबे की केबल जब्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी कृष्णपालसिंह सोंधिया ने थाना बड़ौद पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01/09/2025 की रात ड्यूटी के दौरान हरनावदा स्थित ओस्टर कम्पनी की पवन चक्की पर 06–07 अज्ञात बदमाश बोलेरो वाहन क्रमांक MP 09 CP 3826 में आकर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर उसे घायल कर रस्सी से बाँधकर पवन चक्की पर लगी तांबे की केबल ले गए। केबल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई। उक्त रिपोर्ट की सुचना प्राप्त होने पर थाना बड़ौद पुलिस द्वारा दिनांक 02.09.2025 को अपराध क्रमांक 160/2025, धारा 310(2) बीएनएस (डकैती ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया, तकनीकी साक्ष्यों का परीक्षण किया तथा सतही व जमीनी जांच को एकीकृत किया। परिणामस्वरूप बिजानगरी–बड़ौद रोड पर जोगबलड़िया के पास से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती करना स्वीकार किया। साथ ही, आरोपियों ने एक अन्य अपराध में भी केबल चोरी करना स्वीकार किया है।
जब्तशुदा मश्रुका
1. तांबे की डकैती गई केबल — कुल कीमत 30 लाख रुपये
2. बोलेरो वाहन MP 09 CP 3826 — कुल कीमत 10 लाख रुपये
जब्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत — लगभग 40 लाख रुपये।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. राजेश पिता तेजा मेड़ा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 24 वर्ष)
2. जितेंद्र पिता शंकर मैडा, निवासी चंदेरा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 25 वर्ष)
3. मुकेश पिता पूंजा मैडा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 23 वर्ष)
4. अनील पिता कैलाश भगोरा, निवासी मोर्ज़र, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 24 वर्ष)
5. सोहनलाल डिंडोर पिता नारान डिंडोर, निवासी बड़ा खुर्द, थाना बाजना, रतलाम (उम्र 25 वर्ष)
6. बबलेश मैडा पिता पूंजा मैडा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 25 वर्ष)
7. मांगीलाल निनामा पिता जोखा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 35 वर्ष)
8. परशुराम पिता भीमा चारपोटा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 23 वर्ष)
9. सुनील पिता विश्राम मैडा, निवासी अंबापाड़ा, थाना सरवन, रतलाम (उम्र 19 वर्ष)
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी बड़ौद कृष्ण कांत तिवारी, उपनिरीक्षक जोरावर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अर्जुन बागड़ी, गब्बर सिंह, सुब्रतो शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक रॉकी जाट, शैलेंद्र सिंह आंजना की सराहनीय भूमिका रही।