सुसनेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई — नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले विधि विरुद्ध बालक को महज 2 घंटे में पुलिस अभिरक्षा में लिया, बालिका सकुशल दस्तयाब
▪️ थाना सुसनेर, जिला आगर मालवा पर दिनांक 27.08.2025 को फरियादी दीपकनाथ पिता माधुनाथ निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 11 वर्ष को ग्राम भवानीपुरा का रहने वाला नाबालिग संदेही बहला-फुसलाकर ले गया है।
▪️ फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सुसनेर में तत्काल अपराध क्रमांक 197/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं पुलिस कार्रवाई :
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा नाबालिग अपहर्ता की शीघ्र दस्तयाबी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की जाकर त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार बोयट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुसनेर देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी केसर राजपुत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 2 घंटे के भीतर ही विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया तथा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया।
थाना सुसनेर पुलिस द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशानुसार घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का गहन अध्ययन किया, मुखबिरों को सक्रिय किया, व्यापक स्तर पर सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया, तकनीकी साक्ष्यो का परीक्षण किया गया, सतही और जमीनी जांच को एकिकृत कर प्रत्येक संभावना की पुष्टि की गई। अंततः गुना जिले के मधुसुदनगढ़ से नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। सुसनेर पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप बालिका को उसके परिजनों को सकुशल सौंपा गया एवं विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसे माननीय किशोर न्याय बोर्ड़ आगर के समक्ष में प्रस्तुत किया जाएगा।
सराहनीय भूमिका :
थाना प्रभारी सुसनेर निरीक्षक सुश्री केशर राजपूत, उनि जितेन्द्र चौहान तकनीकी शाखा, सउनि धर्मेन्द्र पाटीदार, सउनि जितेन्द्र झा, सउनि नारायण पुरी, प्र.आर. महेश पाटीदार, प्र.आर. भगवान सिंह दांगी, आरक्षक पवन जावरिया, आरक्षक देवेन्द्र गुर्जर, महिला आरक्षक मोना राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।