प्राकृतिक खेती को मिलेगा नया आयाम: जैविक हाट बाजार का शुभारंभ संपन्न
पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया उद्घाटन, नागरिकों से जैविक उत्पादों को अपनाने की अपील
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत व्याख्यान व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया जन-जागरूकता संदेश
आगर-मालवा, 19 जुलाई। जिले में प्राकृतिक (ऑर्गेनिक) खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने “प्राकृतिक जैविक हाट बाजार” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल मिट्टी व पर्यावरण को सुरक्षित करती है, बल्कि समाज को स्वस्थ भविष्य भी प्रदान करती है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती को अपनाएं और लोगों तक शुद्ध, पोषणयुक्त उत्पाद पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि जैविक खेती केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो आने वाली पीढ़ियों को बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की राह दिखाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे ने कहा कि जैविक खेती, स्वच्छ पर्यावरण व स्वावलंबी किसान की कुंजी है।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक जैविक खेती करने वाले किसान शामिल हुए। हाट बाजार में भिंडी, टमाटर, अदरक, हल्दी, मिर्च, आलू, लौकी, धनिया, दालें – मूंग, अरहर, उड़द, चना, आटा, दलिया, कच्ची घानी का सरसों व तिल का तेल, मसाले – हल्दी, धनिया, मिर्च, एवं औषधीय उत्पाद जैसे त्रिफला चूर्ण, चिया सीड, सफेद मूसली, सतावर उचित दरों पर उपलब्ध रहे।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करते हुए कई किसानों को सम्मानित भी किया गया, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम के अंत में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित कृषकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा, “जैसे किसान ज़मीन को ज़हरमुक्त रखने का संकल्प लेते हैं, वैसे ही समाज को भी नशे से मुक्त रखना हमारा कर्तव्य है।” इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को नशा न करने की सामूहिक शपथ भी दिलाई।
पुलिस अधीक्षक के व्याख्यान के पश्चात संस्कार एकेडमी स्कूल, आगर-मालवा के छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के विरुद्ध एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान को दृश्य रूप में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी किसानों एवं नागरिकों को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। यह प्रस्तुति दर्शकों को अत्यंत प्रभावी व भावनात्मक रूप से प्रेरित करने वाली रही।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट द्वारा जैविक उत्पादों का क्रय भी किया गया, जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिला और जैविक बाजार की सार्थकता सिद्ध हुई।
यह आयोजन जिले में जैविक खेती, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ, जिसमें कृषकों, नागरिकों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।