गुरुपूर्णिमा पर कलेक्टर व एसपी ने की माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना

हनुमान मंदिर, बलड़ावदा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में पौधारोपण, श्रावण मास की तैयारियों हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण

आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा नलखेड़ा क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रसिद्ध माता बगलामुखी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने मंदिर प्रबंधन को निर्देशित किया कि आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था के समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी निर्देशित किया कि त्योहारों के दृष्टिगत किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी श्री नागेश यादव को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर व उसके आसपास पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए एवं भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष प्लानिंग की जाए। उन्होंने CCTV निगरानी, महिला पुलिस की उपस्थिति तथा यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने हनुमान मंदिर, बलड़ावदा पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और मंदिर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित अधिकारियों एवं मंदिर समिति से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा आगर स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर का भ्रमण कर आगामी श्रावण मास में संभावित भारी भक्तजन उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने मंदिर प्रबंधन, नगर पालिका, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे माह जलाभिषेक व दर्शन के दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, पार्किंग व शुद्ध पेयजल जैसी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहें।

निरीक्षण उपरांत दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया और पर्यावरण संतुलन व हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल के जवान एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content