पुलिस लाइन में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन संपन्न
सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं
“आत्म अनुशासन और आर्थिक सजगता से ही बनेगा समर्थ पुलिस बल” – पुलिस अधीक्षक श्री सिंह
आज दिनांक 04 जनवरी 2025 को जिला पुलिस लाइन, आगर मालवा में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड का निरीक्षण कर उत्कृष्ट वेशभूषा (टर्नआउट) वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा परेड की सलामी दी। जवानों द्वारा अनुशासित ढंग से शस्त्र अभ्यास व कदमताल का प्रदर्शन किया गया, जिससे टीम भावना व अनुशासन की सशक्त झलक सामने आई।
परेड उपरांत, पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर, आवासीय क्षेत्रों एवं खुले मैदानों की साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की तथा बेहतर स्वच्छता और रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। सम्मेलन में विशेष रूप से पुलिस आवास की समस्याएं, स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा हुई। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
सम्मेलन में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि—
“हर जवान को अपने स्वास्थ्य, भविष्य और परिवार के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।”
उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्ड बनवाने, पुलिस सैलरी पैकेज में खाता खुलवाने, तथा भविष्य के लिए आर्थिक बचत की योजना बनाने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात OR कक्ष को विकसित करते हुए संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 6 प्रकरण का निराकरण किया गया।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन, एवं आवासीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया कि सभी पुलिस कर्मियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो
जनरल परेड का संचालन सूबेदार श्री जगदीश यादव एवं सूबेदार श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार बोयट, उप पुलिस अधीक्षक श्री रघुनाथ खातरकर,रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, सूबेदार स्टेनो श्री मुख्तियार खान, तथा पुलिस लाइन, थानों एवं चौकियों के 80 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।