पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा रात्रिकालीन औचक निरीक्षण एवं कांबिंग गश्त अभियान, 01 स्थायी वारंट व 07 गिरफ्तारी वारंट तामील
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु प्रदेशभर में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण एवं कांबिंग गश्त अभियान जारी है। इसी क्रम में दिनांक 19–20 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना कानड़, थाना नलखेड़ा एवं थाना सोयत का निरीक्षण तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली आगर एवं थाना बड़ोद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थानों में लंबित अपराध प्रकरणों की समीक्षा, सीसीटीवी प्रणाली, ई‑एफआईआर पोर्टल, डिजिटल समन्स एवं वारंट निष्पादन प्रक्रिया, थानों की स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन एवं पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनें और निराकरण में तेजी लाएँ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि धारा 420 भा.दं.सं. से संबंधित लंबित केस डायरीयों का गहन अध्ययन कर उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने, थानों में वर्षों से जप्तशुदा वाहनों के निराकरण की प्रक्रिया को गति प्रदान करने तथा माइक्रो बीट प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। एसपी श्री सिंह ने बीट अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर नागरिकों से संवाद स्थापित करने एवं प्राप्त सूचनाओं का विधिवत दस्तावेजीकरण करने हेतु भी सूचनात्मक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कांबिंग गश्त अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 01 स्थायी वारंट एवं 07 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
थाना कानड़ टीम द्वारा थाना प्रभारी श्री राजकुमार दांगी, उपनिरीक्षक श्री कन्हैया मालवीय तथा उनकी टीम ने आरोपी ओमप्रकाश पिता देवीलाल (उम्र 25 वर्ष, निवासी खाखरी कानड़) को अपराध क्रमांक 47/2019 (धारा 452, 354, 506 भा.दं.सं.) में उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह प्रकरण 6 वर्ष पुराना था एवं माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। इसके अतिरिक्त 07 गिरफ्तारी वारंट विभिन्न थानों द्वारा तामील कर फरार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने निरीक्षण एवं कांबिंग गश्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी जोश, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ जिले में अपराध नियंत्रण तथा नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।