पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन
आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आगर मालवा में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
इस जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकें और उन्हें त्वरित समाधान मिल सके। यह पहल पुलिस और आमजन के बीच संवाद को सशक्त बनाने एवं जनविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम के दौरान सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित शिकायतों का समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण अनिवार्य है, जिससे आमजन की संतुष्टि सुनिश्चित हो सके।
जनसुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा साइबर अपराध, पारिवारिक विवाद, महिला एवं बाल सुरक्षा, यातायात अव्यवस्था एवं अन्य सामाजिक-न्यायिक विषयों पर शिकायतें प्रस्तुत की गईं। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिकायतकर्ताओं की सुविधा हेतु पेयजल एवं चाय की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे वे आरामदायक वातावरण में अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकें।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे जनसुनवाई कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन निवारण शिविर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिल सके और पुलिस प्रशासन के प्रति उनका विश्वास और मजबूत हो।