पुलिस अधीक्षक ने हनुमान जन्मोत्सव पर बलदावड़ा हनुमान मंदिर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

नलखेड़ा में सख्त वाहन चेकिंग अभियान, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

दिनांक 12/04/2025 को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध बलदावड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, ध्वनि नियंत्रण व्यवस्था, तथा आवागमन मार्गों की सुगमता सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सहायता हेतु उपस्थित थीं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धालुओं से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।

एसपी श्री विनोद कुमार सिंह ने मौके पर कहा —
“हनुमान जन्मोत्सव जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।”

इसके पश्चात श्री सिंह ने माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और दर्शन किए।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा नलखेड़ा क्षेत्र में थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्गों, मंदिर के आसपास एवं प्रमुख चौराहों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों एवं बिना सीट बेल्ट के कार चालकों को मौखिक चेतावनी दी गई तथा उनसे यह प्रण भी करवाया गया कि वे भविष्य में सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आमजन से अपील की कि —
“हमारा उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि जनजागरूकता और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान की भी रक्षा करते हैं।”

keyboard_arrow_up
Skip to content