आगर मालवा पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांति और सौहार्द के साथ मनी होली
आगर मालवा जिले में होली का त्यौहार हर्षोल्लास, सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के चलते जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
होली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिलेभर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। पुलिस बल द्वारा मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी रखी गई।
जिले में सभी सेक्टर मोबाइल, थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर मुस्तैद रहे और समय-समय पर वायरलेस सेट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाते रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनाती की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा एवं एसडीओपी सुसनेर श्री देवनारायण यादव ने भी फील्ड में रहकर सभी संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, शांति बनी रही।
कड़ी निगरानी के चलते जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना, झगड़ा या विवाद नहीं हुआ। पुलिस बल की सक्रियता के कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं शराबजनित घटनाओं पर भी पूरी तरह नियंत्रण रखा गया।
जिलेभर में होली के रंगोत्सव के दौरान 300 से अधिक पुलिस बल तैनात रहा और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। होली के दिन ढाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की विशेष चेकिंग की गई, जिससे अवैध गतिविधियों को रोका जा सका।
आगर मालवा जिले के नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता की सराहना की और सहयोग प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी सभी पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से ही यह पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया जा सका।
आगर मालवा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए या कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
आगर मालवा पुलिस जिलेवासियों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित होली उत्सव मनाने के लिए धन्यवाद देती है!