पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज द्वारा आगर-मालवा जिले की समीक्षा बैठक संपन्न
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा आज दिनांक 04/02/2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से जिला आगर-मालवा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) आगर श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) सुसनेर श्री देवनारायण यादव एवं जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में DIG श्री नवनीत भसीन द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रतिदिन चर्चा करें, जिससे अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। जिले में लागू माइक्रो बिट प्रणाली का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र की भौगोलिक एवं सामाजिक जानकारी रखने, गुंडा-बदमाश एवं फरार आरोपियों की अद्यतन सूची तैयार करने के लिए कहा गया। आगामी धरना-प्रदर्शन एवं अन्य संभावित घटनाओं की सूचना मिलते ही उचित कार्यवाही करने और जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया पर अपराध एवं कानून व्यवस्था से संबंधित जनजागरूकता अभियान चलाने हेतु फ्लेक्स प्रिंटिंग कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियाँ करने और विभिन्न समुदायों के साथ सांस्कृतिक बैठकों का आयोजन कर आपसी समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया। चिन्हित अपराधों की विवेचना में थाना प्रभारियों को विशेष रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए गए, साथ ही प्रकरणों के ट्रायल के दौरान अभियोजन एवं साक्ष्य संकलन पर निगरानी बनाए रखने की बात कही गई।
इसके अलावा, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने तथा लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने के भी निर्देश दिए गए।
आगर-मालवा पुलिस जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु सतत प्रयासरत है। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।