आगर मालवा पुलिस की जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, लंबे समय से फरार 01 स्थायी वारंटी एवं 06 गिरफ्तारी वारंट तामील

पुलिस अधीक्षक आगर मालवा श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाश, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आगर श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली आगर पुलिस की टीम द्वारा वर्ष 2019 के अपराध क्रमांक 686/2019 के प्रकरण में फरार आरोपी गोवर्धन पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी अरनी ,हाल मुकाम अर्जुन नगर आगर को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील कराया गया ।

आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी जिला आगर मालवा के प्रकरण क्रमांक 657/2020, धारा 294,323,324,506 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।

अभियुक्त स्थाई वारंटी गोवर्धन पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 32 निवासी अरनी कानड़, हाल मुकाम अर्जुन नगर आगर को न्यायालय मे पेश कर जेल दाखिल किया गया।
इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा 06 गिरफ्तारी वारंट भी तामील किये गए।
सराहनीय भुमिका – थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय , प्रधान आरक्षक 143 गिरजाशंकर त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक 270 भगवान सिंह,आरक्षक 281 हरिओम नागर, आरक्षक 107 बद्री राठौर, महिला आरक्षक 259 बबिता धनगर की रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content