साइबर मेले के साथ ‘सेफ क्लिक अभियान’ का भव्य समापन, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आगर मालवा पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक संचालित ‘सेफ क्लिक अभियान’ का समापन सेफ इंटरनेट दिवस के अवसर पर भव्य साइबर मेले के आयोजन के साथ हुआ। यह मेला जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी, आगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह रहे। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कुल 150 से अधिक लोग सम्मिलित हुए।

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण है सतर्कता। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, संदिग्ध कॉल्स से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी को साझा करने से पहले दो बार सोचें। सरकार और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों का लाभ उठाकर हम सुरक्षित डिजिटल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।”

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “डिजिटल युग में साइबर अपराध एक अदृश्य खतरा बनकर उभर रहा है। हमारी सतर्कता और जागरूकता ही साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचा सकती है। सोशल मीडिया, बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग जैसे अपराधों से बचने के लिए हमें मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना चाहिए।”

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

साइबर मेले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ, छात्र समूहों एवं व्यावसायिक समूहों द्वारा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स के माध्यम से साइबर सुरक्षा उपायों, डिजिटल फ्रॉड से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, और बच्चों के लिए इंटरनेट उपयोग के सुरक्षित तरीकों की जानकारी दी गई। यह स्टॉल्स प्रतिभागियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहे और उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

अभियान के दौरान आगर मालवा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीमों ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, ग्रामीण अंचलों, सार्वजनिक स्थलों पर छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय, और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, फन गेम्स, जागरूकता रैलियों, एवं स्टॉल्स के माध्यम से साइबर सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई गई।

इस अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके सक्रिय योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में, सेफ क्लिक अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं (क्विज, नुक्कड़ नाटक, आदि) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री रधुनाथ खातरकर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती सपना परमार, समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक अभिषेक पाल ने किया।
यह आयोजन आगर मालवा पुलिस के सतत प्रयासों का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य डिजिटल युग में नागरिकों को सुरक्षित बनाना और साइबर अपराधों के प्रति सजग करना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content