आगर मालवा पुलिस द्वारा “सेफ क्लिक” अभियान की निरंतरता जारी, नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर सुरक्षा के प्रति किया जा रहा सतत प्रयास

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाये जा रहे “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों, महिलाओं और ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे से अवगत कराना एवं उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक बनाना है। आगर मालवा पुलिस निरंतर प्रयासरत है कि साइबर फ्रॉड, फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया अपराध जैसे खतरों से लोगों को समय पर सतर्क किया जा सके और उन्हें आवश्यक कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

आज सीनियर बालिका उत्कृष्ट छात्रावास एवं सीनियर बालिका छात्रावास में लगभग 100 छात्राओं को साइबर जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व सोशलमीडिया अपराध से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह चौहान, एएसआई सुश्री आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र खत्री, वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं आरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

थाना कोतवाली की टीम ने हाट बाजार में आमजन को साइबर अपराधों, विशेषकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए। वहीं, थाना कानड़ द्वारा पुरानी बस स्टैंड पर उप निरीक्षक श्री के. एल. मालवीय एवं प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा ने स्थानीय लोगों और अन्य उपस्थित जनसमूह को साइबर सुरक्षा के उपायों पर जागरूक किया। थाना बड़ौद पुलिस द्वारा बस स्टैंड बड़ौद पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को साइबर ठगी, फिशिंग और डिजिटल धोखाधड़ी के खतरों से अवगत कराया गया।

थाना नलखेड़ा पुलिस टीम ने सरदार पटेल चौराहा पर जागरूकता अभियान चलाया, जहां उप निरीक्षक श्री बाबूलाल बरेटा, आरक्षक निलेश जायसवाल, मुकेश दांगी, मेहरबान सिंह एवं अनिल सेन ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी और उपस्थित नागरिकों को सतर्क रहने के उपाय बताए। पीपलोन कलां में पुलिस टीम द्वारा जमातख़ाना पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर जागरूकता प्रदान की गई।

अभियान के तहत बस स्टैंड बिजानगरी पर भी पुलिस द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए और www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई।

आगर मालवा पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आमजन सुरक्षित डिजिटल परिवेश में आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन कर सकें।

keyboard_arrow_up
Skip to content